राजधानी में रविवार को एक आईएएस अफसर और 12 साल की लड़की समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

राजधानी में रविवार को एक आईएएस अफसर और 12 साल की लड़की समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक और आईएएस अफसर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये 2013 बैच के आईएएस सोमेश मिश्रा हैं। इसके अलावा कोरोना से एक मौत की पुष्टि भी हुई है। चौकी इमामबाड़ा के रहने वाले 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 133 से बढ़कर 142 हो गई है। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 75 कर्मचारी शामिल हैं। इधर, राजधानी में मौत के बाद परिजनों को शव नहीं दिया जाएगा, कोरोना रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक का शप परिजनों को सौंपा जाएगा। राजधानी में दो मौतें होने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने ये निर्णय लिया है। 


राजधानी में अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई और तीनों की मौत के बाद ही कोरोना की पुष्टि हुई। तीनों को श्वास संबंधी बीमारियां थीं। भोपाल में अब तक चार आईएएस समेत स्वास्थ्य विभाग के 75 अधिकारी-कर्मचारी, 20 जमाती, 20 पुलिसकर्मी और उनके परिजनों के अलावा 27 अन्य लोग शामिल हैं