रहवासियों ने खुद ही बंद किए कालोनी के रास्ते
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब कालोनी के लोग खुद ही जुट गए हैं। वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। विश्वकर्मा नगर में रहवासियों ने खुद कालोनी के रास्ते बंद कर दिए हैं, पांचवें पर भी पहरा दे रहे हैं। यहां पर कालोनी के लोग दिनभर पहरा देते हैं, जिससे कोई बाहरी वाहन या लोग अंदर न घुस सकें। कालोनी के में 250 से ज्यादा मकान हैं और यहां रहने वाले लोगों ने आपसी सहमति से अपने वाहनों को सड़कों पर इस तरह से खड़ा कर दिया है कि किसी वाहन के अंदर आने की कोई गुंजाइश नहीं बचती
रहवासियों ने खुद ही बंद किए कालोनी के रास्ते